Top
Begin typing your search above and press return to search.

जनदर्शन में भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है सुकून

जनदर्शन में पहुंचे करीब 30 से 40 परिवार के सदस्य आधार कार्ड नहीं बन पाने की समस्याओं को लेकर अनेकों बार बेरला जनपद तहसीलदार एवं कलेक्टर ऑफिस का चक्कर लगा चुके इन गांव वालों का अभी तक कार्ड नही बन पाया

जनदर्शन में भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है सुकून
X

बेमेतरा। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे बेरला जनपद के ग्राम पंचायत पाहन्दा के करीब 30 से 40 परिवार के सदस्य आधार कार्ड नहीं बन पाने की समस्याओं को लेकर अनेकों बार बेरला जनपद तहसीलदार एवं कलेक्टर ऑफिस का चक्कर लगा चुके इन गांव वालों का अभी तक कार्ड नही बन पाया है।

लगातार कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत एवं आवेदन देकर गुहार लगाने वाले इन ग्रामीणों के दुख दर्द सुनने वाला भी कोई नहीं है मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे गांव वालों के द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर आधार कार्ड बनाने के लिए चेंबर अवश्य खोला गया है।

मगर भीड़ अत्याधिक हो जाने के कारण आधार कार्ड बनवाने वालों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है ग्राम पंचायत पाहन्दा के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पहुंचे गांव वालो में किशुन साहू पुन्नीबाई पार्वती बाई प्यारी बाई कुमारी साहू जमुना यादव अमर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में आधार कार्ड बनाने का शिविर लगा था जिसमें उनके द्वारा आधार कार्ड बनवाया गया लेकिन अभी तक उनको आधार कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया जिसके कारण शासकीय योजनाओं के अलावा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी कई तरह के संकटो का सामना करना पड़ रहा है।

शासन प्रशासन के द्वारा आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया जाने के बाद से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है इनके पास आधार कार्ड नहीं है वह आए दिन शासन प्रशासन के दफ्तरों में चक्कर लगाने पर मजबूर हो गए ऐसे अनेकों परिवार के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

विदित हो कि आधार कार्ड वालों को ही राशन कार्ड एवं बैंक में नंबर दर्ज करने पर ही शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाता है बिना आधार कार्ड नंबर के बैंक में खाता भी नहीं खुल पा रहा है। खेती किसानी करने वाले परिवारों के लिए सरकारी बैंकों में खाता खोलना भी जरुरी हो गया है। धान बेचने से लेकर कई तरह के संकटों के लिए आधार कार्ड रामबाण साबित हो रहा है। शासन द्वारा नियम बनाए जाने के बाद से लगातार बेमेतरा कलेक्ट्रेट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

यद्यपि जिला प्रशासन के द्वारा नए भवन में शिफ्टिंग के साथ ही आधार कार्ड बनवाने के लिए एक विशेष रूप से चेंबर का निर्माण कर दिए जाने से आधार कार्ड के लिए दाये बाये भटकने वाले ग्रामीणों को काफी हद तक लाभ मिलने लगा है।

आधार कार्ड बनाने के लिए तत्काल आवेदन जमा कर आधार कार्ड कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन बन रहा है। इससे किसानों को मजदूरों को एवं जरूरतमंद लोगों को आधार कार्ड बनवाने की एक नई सुविधा मिल गई कलेक्टर जनदर्शन के आवेदन आधार कार्ड बनवाने वालों की भारी भीड़ होती है। क्रमबद्ध होकर आवेदन नहीं लिए जाने के कारण समय पर जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

अगर इसे और ध्यान दिया जाए तो नियमित रूप से समस्या का समाधान हो सकता है दूसरी बार आवेदन देकर आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत बांदा बेरला जनपद के ग्रामीण मंगलवार को भारी मशक्कत कर रहे थे एवं कलेक्टर परिसर में बैठकर आवेदन भरने के लिए भी उचित मार्गदर्शन एवं सलाह नहीं मिलने की शिकायत आमतौर पर हैं आधार कार्ड बनाने के लिए काफी विलंब के कारण आवेदकों को अनावश्यक समय गंवाना पड़ता है प्रशासन के द्वारा सुविधा उपलब्ध करा देने पर जरूरतमंदों को राहत अवश्य मिल गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it