Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेड फेयर में लोग पुरानी कलाकृतियों की तरफ हो रहे हैं आकर्षित

 इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में लगाई गई है, प्रदर्शनी जैसे रियल एस्टेट, हाउसिंग फाइनेंस, गारमेंट्स, मोबाइल कम्युनिकेशन सेवाएं आईआईएमटीएफ में प्रदर्शित की गई

ट्रेड फेयर में लोग पुरानी कलाकृतियों की तरफ हो रहे हैं आकर्षित
X

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में लगाई गई है, प्रदर्शनी जैसे रियल एस्टेट, हाउसिंग फाइनेंस, गारमेंट्स, मोबाइल कम्युनिकेशन सेवाएं, उपकरण, लाइफस्टाइल उत्पाद, गिफ्ट आइटम, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि कई बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से आवास वित्त विकल्प एक प्रमुख कंपनी की मोबाइल संचार सेवाएं आईआईएमटीएफ में प्रदर्शित की गई है।

वहीं मेले में गुजरात से बनाए गए एंटीक टीक की लकड़ी के बने फर्नीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें एक लकड़ी या बेहद कम जोड़ दिए गए हैं।

जिससे लकड़ी प्राकृतिक अवस्था बनी रहती है। हालांकि, एंटीक टीक का उपयोग करने के चलते आपकी जेब अच्छी खासी ढीली हो सकती है। सेंटर टेबल समेत तीन लकड़ी के बेंच जहां 80 हजार कीमत की हैं। वहीं, 95 हजार रुपये में एंटीक टीक लकड़ी का झूला है। वहीं, 95 हजार रुपये में लकड़ी के बने सोफासेट हैं।

इतनी कीमत देने के बाद भी सभी फर्नीचर में आपको आरामदेह गद्दियां नहीं मिलेंगी लेकिन एंटीक और कुछ अनोखी चीजों का शौक रखने वालों के लिए यह कुछ खास है। स्टॉल लगाने वाले मुंबई निवासी व्यापारी मुनीर मंसूरी ने बताया कि सिंगल वुड के बने फर्नीचर को देखने वालो की तो जबरदस्त भीड़ रहती है लेकिन खरीदने के लिए इस तरह का शौक रखने वाले कुछ खास ही लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोफा सेट, डाइनिंग टेबल सेट, सेंटर टेबल सेट, झूले, कुर्सियां समेत अन्य फर्नीचर हैं। वहीं, घरों में सजावट के लिए अलग-अलग स्थानों से लाए गए असली पत्थर भी लोगों की पसंद बने हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it