भाजपा विधायक के विवादित बयान पर आक्रोश
उत्तर प्रदेश के महोबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा एक वर्ग विशेष को लेकर दिये गये विवादित बयान को लेकर बवाल खडा हो गया है
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा एक वर्ग विशेष को लेकर दिये गये विवादित बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत उर्फ दादा साहेब के एक वर्ग विशेष को लेकर दिये बयान का एक वीडियो वायरल होने से आक्रोश पैदा हो गया।
जिले में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की गई।
दरअसल, तीन दिन पहले पवित्र अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुये आतंकी हमले के बाद श्री राजपूत ने अपने फेसबुक पेज में अपलोड किए एक लाइव वीडियो में हिंदुओ के तीज त्योहारों में अवरोध उत्पन्न किये जाने के लिए एक वर्ग विशेष को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया था।
विधायक ने कहा है कि कुछ लोग हिंदू विरोधी घृणित मानसिकता रखते है जबकि हिन्दुस्तान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है ।
देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है।
यहां नौकरियों में आरक्षण समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो रहा है।
सरकार मुस्लिमो को हज यात्रा में भी अनुदान उपलब्ध कराती है।


