पेमा खांडू ने मोदी से वित्तीय सहायता की मांग की
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वित्तीय सहायता की मांग की
गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वित्तीय सहायता की मांग की। प्रधानमंत्री के साथ यहां एक बैठक के बाद खांडू ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने उनकी बातों पर गौर किया है। हमने बाढ़ से हुए नुकसान से उन्हें अवगत कराते हुए वित्तीय सहायता की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।” हालांकि उन्होंने मांगी गयी वित्तीय राशि की जानकारी नहीं दी है।
मोदी असम में बाढ़ के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे। उन्होंने खांडू के अलावा असम, नागालैंड और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के साथ भी अलग बैठक ली है। असम में इस वर्ष बाढ़ की विभीषिका में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के 29 जिलों के 25 लाख से अधिक लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।


