स्वैच्छिक नेत्रदान के लिए निकाली गई पदयात्रा, मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी के कनाट प्लेस में आज सैकड़ों नेत्रहीनों के साथ साथ कई नामचीन हस्तियों ने मार्च किया
नई दिल्ली। नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी के कनाट प्लेस में आज सैकड़ों नेत्रहीनों के साथ साथ कई नामचीन हस्तियों ने मार्च किया।
आंख में काली पट्टी बांध कर पहुंचे लोगों ने नेत्रदान पर जोर दिया। लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में पहुंचकर पट्टी बांधी और मार्च में शामिल होने के बाद कहा कि अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक नेत्रदान करना चाहिए। नेत्रदान से किसी अंधेरे जीवन में दृष्टि की रोशनी आ सकती है और दान दी गई रोशनी से वह संसार देख सकता है।
नेत्रहीन पद यात्रा का आयोजन विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में किया गया और मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में कहा कि देश में आज लाखों लोग मरणोपरांत अपने नेत्रदान का संकल्प ले रहे हैं और उनके इस संकल्प से लाखों लोगों के निराश जीवन में दृष्टि की किरण का प्रकाश हो रहा है। श्री तिवारी ने एक सामाजिक संस्था प्रोजेक्ट विजन द्वारा आयोजित नेत्रदान पदयात्रा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
सामाजिक संस्था प्रोजेक्ट विजन द्वारा आयोजित यात्रा में लोगों ने आंख पर पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के चारों ओर घूमकर लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस, किसान मोर्चा मुकेश मान, महामंत्री नरेंद्र खत्री, मीनू सहरावत, उपाध्यक्ष सूरज चौहान सहित कई कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए।
वहीं केरल हिंसा के खिलाफ जारी जन रक्षा यात्रा का अभियान के तहत पश्चिम जिला के हजारों कार्यकर्ताओं ने काली बाड़ी मंदिर के पास मंदिर मार्ग से भाई वीर सिंह मार्ग स्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यालय तक पदयात्रा निकाली।
यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल एवं सांसद प्रवेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं पदयात्रा में शामिल हुए जन रक्षा यात्रा का संचालन संयोजक प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने किया।


