पर्ल्स कंपनी ने महिला से की 60 हजार की ठगी
बड़े हरदी पुसौर की श्रीमति शब्या शर्मा द्वारा आज थाना पुसौर में गांव में रहने वाले अभिमन्यु साव के विरूद्ध पर्ल्स इंडिया कम्पनी में रूपये निवेश करने के बाद परिपक्व राशि अदा न कर धोखाधड़ी ....
रायगढ़। बड़े हरदी पुसौर की श्रीमति शब्या शर्मा द्वारा आज थाना पुसौर में गांव में रहने वाले अभिमन्यु साव के विरूद्ध पर्ल्स इंडिया कम्पनी में रूपये निवेश करने के बाद परिपक्व राशि अदा न कर धोखाधड़ी करने संबंधी आवेदन दिया गया है,इस पर अभिमन्यु साव तथा कम्पनी के डायरेक्टर के विरूद्ध धारा 420 भादंवि दर्ज किया गया।
श्रीमति शब्या शर्मा को वर्ष 2010 में इसके गांव का अभिमन्यु साव पल्स इंडिया कम्पनी में रूपये जमा करने की आकर्षक स्कीम बताकर इससे प्रतिवर्ष 5,000 रूपये तथा इसकी मां से प्रतिमाह 160 रूपये की दर से वर्ष 2016 तक पर्ल्स इंडिया कम्पनी में रूपये जमा कराया, जो माह मार्च 2016 को परिपक्व हो गया जिसके अनुसार मय ब्याज रूपये 46200 श्रीमति शब्या शर्मा को तथा 14500 रूपये उसकी मां को मिलना था।
जो इन्हें अब तक अप्राप्त है। श्रीमति शब्या शर्मा द्वारा अभिमन्यु साव से जमा रकम की मांग करने पर टाल मटोल करने लगा। जिसके बाद आज श्रीमति शब्या शर्मा ने एजेण्ट तथा डायरेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया था जिस पर उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया।


