संदिग्ध हालत में मोर की मौत, तस्करी की आशंका
एनएच-24 स्थित मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के पास शनिवार सुबह बड़ी संख्या में मोर की हुई मौत

गाजियाबाद। एनएच-24 स्थित मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के पास शनिवार सुबह बड़ी संख्या में मोर की हुई मौत की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सुबह देखा तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस मामले की छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक जंगल में शनिवार सुबह दस से ज्यादा मृत मोर मिले जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस को छानबीन के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई फैक्टरी हैं। इन फैक्टरियों से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण ही मोरों की मौत हुई है।
वन विभाग की टीम ने सभी मोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ बीपी सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जहरीली गैस या तस्करी का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है।


