Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं बरसी सुरक्षा प्रबंध के बीच शांतिपूर्वक संपन्न

ऑपरेशन ब्लू स्टार (घल्लूघारा) की 34वीं बरसी के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब पर आरंभ पाठ आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं बरसी सुरक्षा प्रबंध के बीच शांतिपूर्वक संपन्न
X

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार (घल्लूघारा) की 34वीं बरसी के अवसर पर अकाल तख्त साहिब पर आरंभ पाठ आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बरसी के मद्देनजर पंजाब के अमृतसर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

इस दौरान खालिस्तान समर्थकों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की टास्क फोर्स के बीच झड़प होने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

पाठ के समापन पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने समुदाय के नाम संदेश जारी किया जबकि सरबत खालसा द्वारा नियुक्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने बरगाड़ी से सिख समुदाय के नाम संदेश जारी किया।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। अमृतसर के अलावा पटियाला, जालंधर, लुधियाना सहित अन्य जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं लेकिन आज अमृतसर में श्री दरबार साहिब के अंदर माहौल उस समय गर्मा गया जब खालिस्तान समर्थकों ने श्री दरबार साहिब परिसर में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद एसजीपीसी टास्क फ़ोर्स ने गर्म ख्यालियों पर डंडे बरसाए। इस कार्रवाई में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक सिख युवक की दस्तार भी उतर गई जिसके बाद श्री दरबार साहिब का माहौल बेहद तनावपूर्ण बन गया लेकिन नियंत्रण में है।

स्वर्ण मंदिर और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और अर्धसैनिक बलों लगभग तीन हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया हैं। अमृतसर हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बाईपास के अलावा शहर के हर प्रवेश और निकास मार्ग पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

घल्लूघारा दिवस (ऑपरेशन ब्लू स्टार) के अवसर पर आज विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए हिंदुओं की आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ करने का एलान किया था। इसके चलते पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर हिंदू नेताओं को नजरबंद कर लिया, लेकिन कई हिन्दू संगठनों के सदस्य पुलिस को चकमा दे जालंधर के श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर पहुंच गए तथा उन्होंने हवन यज्ञ किया गया। आज सुबह ही हिन्दू नेता ईशात शर्मा को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।

उल्लेखनीय है कि 34 वर्ष पहले आज के ही दिन स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार किया गया था। तीन से छह जून 1984 को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को चलाया गया था। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य अलग खालिस्तान की मांग करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला और उसके समर्थकों को स्वर्ण मंदिर से बाहर निकालने को लिए चलाया गया था जो मंदिर परिसर में छिपकर बैठे हुए थे।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it