नागरिक सचिवालय में पीडीपी ने किया प्रदर्शन
हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आम लोगों के मारे जाने के विरोध में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पहली बार सोमवार को नागरिक सचिवालय में प्रदर्शन किया

जम्मू। हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आम लोगों के मारे जाने के विरोध में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पहली बार सोमवार को नागरिक सचिवालय में प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पीडीपी नेता फिरदौस ताक, एजाज मीर तथा यावर मीर ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की। प्रदर्शनकारी सचिवालय की कैंटीन में एकत्र हुए और घाटी में हिंसक प्रदर्शन के दौरान नागरिकों की मौत की घटनाओं को रोकने की मांग करते हुए लॉन की ओर मार्च किया। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिये हुए थे, जिस पर लिखा हुआ था “निर्दोष लोगों की हत्या बंद करो।”
पीडीपी के विधान परिषद सदस्य फिरदौस ताक ने आरोप लगाया कि राज्यपाल राज्य की स्थित को संभाल पाने में विफल साबित हुए हैं, इस वजह से केंद्र सरकार को स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले इन्हें वापस बुला लेना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों के सचिवालय में एकत्र होने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गत शनिवार को सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद हुई झड़प में सात लोगों की मौत हो गई थी।


