रमजान के बाद युद्ध विराम खत्म होने पर पीडीपी ने जताया खेद
रमजान के बाद केंद्र सरकार की ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम समाप्त करने का फैसला लिए जाने पर सत्ताधारी दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस पर खेद जाहिर किया है

श्रीनगर। रमजान के बाद केंद्र सरकार की ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम समाप्त करने का फैसला लिए जाने पर सत्ताधारी दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस पर खेद जाहिर किया है। पीडीपी प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा लिए गए फैसले से पार्टी खुश नहीं है। केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान जारी हिंसा के मद्देनजर युद्ध विराम समाप्त करने की घोषणा की।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कहा, "युद्ध विराम केंद्र की पहल थी। इसकी विफलता उन सबकी विफलता है जो शांति का एक मौका देना चाहते हैं।"
युद्ध विराम की समाप्ति को शांति के प्रयास की विफलता का सूचक बताने की बात का खंडन करते हुए उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ ऑपरेशन को स्थगित करना था। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"


