पेटीएम की यूपीएसआरटीसी के साथ साझेदारी
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ साझेदारी करने की घोषणा की

नयी दिल्ली । डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी से अब पेटीएम पर यूपीएसआरटीसी के बसों की टिकटें बुक की जा सकेंगी। इसके जरिये राज्य के 400 रुटों पर चलने वाली एक हजार से ज्यादा बस सेवाओं के टिकट पेटीएम प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बुक किये जा सकेंगे।
उसने कहा कि यह यूपीआरसीटीसी के यात्रियों के लिए जनता, मिनी, सामान्य, शताब्दी एसी, पिंक एक्सप्रेस, फ्री वाई-फाई के साथ जनरथ एसी सर्विस, संकल्प सेवा, स्लीपर, वॉल्वो (प्लेटिनम लाइन) और स्कैनिया जैसी बसों के टिकट बुक किये जा सकेंगे।
पेटीएम पर अब 9 राज्यों के सड़क परिवहन निगमों की बस सेवाओं के लिए टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।


