Begin typing your search above and press return to search.
पेटीएम से खरीदें दूध, शहर में शुरू हुई ई-वालेट सुविधा
अब आपको दूध के लिए खुल्ले पैसे की चिंता नहीं रहेगी। आप डिजिटल भुगतान से भी दूध आसानी से रोजाना खरीद सकते हैं।

फरीदाबाद। अब आपको दूध के लिए खुल्ले पैसे की चिंता नहीं रहेगी। आप डिजिटल भुगतान से भी दूध आसानी से रोजाना खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है कि कैसलेस प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम ने मिल्क बूथों पर भी ई-वालेट की सुविधा दी है।
पेटीएम प्रबंधन की मानें तो इससे लोगों की दिक्कतें काफी हदतक दूर होगी। नोटबंदी के बाद से लोगों के पास कैस की जो समस्या उत्पन्न हुई। कुछ हदतक अभी भी वह समस्या बरकारार है। लोगों का मानना है कि पास में इतने छुट्टे पैसे नहीं रहते कि वह रोजाना ठीक ढंग से दूध भी खरीद सके।
जबकि दूध खरीदना शहर के अधिकांश घरों के लिए रोजाना का कार्य है। लिहाजा, पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट किरण वसिरेड्डी ने बायाया कि वह मिल्क बूथों पर भी पेटीएम की सुविधा दे रहे हैं। जिससे लोगों को रोजाना के दूध खरीदने में आसानी हो।
Next Story


