रंगोली प्रतियोगिता में पायल प्रथम
भारतीय सिंधु सभा राजहरा के तत्वाधान में आंगन सजाओं दिवाली मनाओ के तहत रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई

दल्लीराजहरा। भारतीय सिंधु सभा राजहरा के तत्वाधान में आंगन सजाओं दिवाली मनाओ के तहत रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें समाज की महिलाओं व युवतियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों ने अपने-अपने घरों के आंगन में आकर्षक रंगोली बनाई। इसमें प्रथम पायल कुकरेजा, द्वितीय अनुष्का कुकरेजा, तृतीय महक लालवानी, चतुर्थ काव्या वाधवानी, पांचवा नयना साहनी तथा छठे स्थान पर चांदनी लालवानी रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगोलीकार श्री वासु ने इन्होंने आकर्षक रंगोली को देखते हुए खुशी जाहिर की वही इन्होंने भावना खटवानी एवं सिमरन कुकरेजा को अपनी ओर से विशेष पुरस्कार देने की गोषणा की।
समाज के अध्यक्ष आत्माराम लालवानी ने विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इसी तरह अपनी प्रतिभा को बिखेरते हुए समाज व शहर का नाम रौशन करते रहे इस आयोजन को सफल बनाने में गुरमुख साहनी, देवेंद्र पंजवानी, सुनीता कुकरेजा, सिमरन तलरेजा सहित महिला मंडल अध्यक्ष साक्षी खटवानी का भरपूूर सहयोग रहा।


