पैक्स गोदाम से लूट की दवा बरामद
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी चौक स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) गोदाम से पुलिस ने देर रात 235 कार्टन लूट की दवा बरामद की है।
बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी चौक स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) गोदाम से पुलिस ने देर रात 235 कार्टन लूट की दवा बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से अपराधियों ने करीब सप्ताह पूर्व एक ट्रक से 235 कार्टन दवा लूट ली थी।
इस सिलसिले में भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले में अनुसंधान कर रही वैशाली पुलिस ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी के समीप से लुटेरा गिरोह के कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानेदही पर पैक्स गोदाम से लूटी गयी दवा बरामद कर ली गयी। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष मोहन साह ,अहवर मंझरिया पंचायत के पूर्व मुखिया नारायण साह और दो व्यवसायी काजी मियां एवं अकबर मियां के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।


