जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा: पीएम मोदी
मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 500 जगहों पर लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं

नई दिल्ली। मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 500 जगहों पर लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संबोधन जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने में बैठा हर व्यक्ति चौकीदार है।
उन्होंने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है और न कोई चौखट में बंधा है।
चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है। मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने में बैठा हर व्यक्ति चौकीदार है।
साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश रहेगी जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा और बताया कि बालाकोट हमला मैंने नहीं किया, देश के जवानों ने किया है।

We are all Chowkidars, committed to a strong & prosperous India. Watch the #MainBhiChowkidar programme. https://t.co/XAMy76Uph4
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2019


