पटवारी की कारगुजारी सुन मौके पर ही किया सस्पेंड
लोक सुराज के दौरान कलेक्टर पी.दयानंद ने अपने तीखे तेवर दिखाये

बिलासपुर। लोक सुराज के दौरान कलेक्टर पी.दयानंद ने अपने तीखे तेवर दिखाये। ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने जब ग्रामीणों की परेशानी पूछी तो ग्रामीणों ने पटवारी की काफी शिकायतें सामने रख दी जिस पर तल्ख तेवर दिखाते हुए कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी को सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया।
लोक समाधान शिविर में जाने के दौरान कलेक्टर दयानंद अचानक मरवाही के कुदुमडेरी पहुंचे थे। अचानक गांव वालों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने जैसे ही परेशानी पूछी सभी ने एक स्वर में पटवारी बालकृष्ण पांडेय की शिकायत शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि बिना पैसे के पटवारी एक भी काम नहीं करता जमीन के एक काम के लिए उसने 15 हजार रूपये लिये हैं।
ग्रामीणों की तरफ से पटवारी की इस अवैध वसूली की शिकायत पर नाराज कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी बालकृष्ण पांडेय को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। साथ ही कलेक्टर ने इस मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इधर जैसे ही कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड करने की बात कही खुशी मेंग्रामीणों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।


