विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चन्द ने गुरुकुल के बटुकों को दिया आर्शीवाद
विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र ने गुरुकुल का भ्रमण किया

ग्रेटर नोएडा। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र ने गुरुकुल का भ्रमण किया। महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल सेक्टर ईटा-एक ग्रेटर नोएडा में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र पहुंचकर गुरुकुल के बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया।
महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) द्वारा संचालित गुरुकुल एवं अन्य प्रकल्पों की व्यवस्थाओं का संचालन देखा और सराहना की। ट्रस्ट के अध्यक्ष रविकान्त दीक्षित को उनके द्वारा किए जा रहे भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से उन्हें सहयोग मिलता रहेगा।
बटुकों के द्वारा गुरुकुल में रह रहे छात्रों से बातचीत के माध्यम से वहां की व्यवस्थाओं के रूप में उन्होंने विस्तार पूर्वक जाना और सभी शहर के गणमान्य से गुरुकुल में सहयोग की अपेक्षा की।


