उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला किया
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज तड़के हाजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला किया

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज तड़के हाजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला किया। सुरक्षा बलाें ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आतंकवादी वहां से फरार हाे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर तड़के पौने दो बजे आतंकवादियों ने स्वचलित हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की अौर कुछ समय तक दोनों तरफ से गोलाबारी होती रही। इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन जांच अभियान चलाया लेकिन आतंकवादी घने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
गाैरतलब है कि बुधवार को केन्द्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमजान के पवित्र महीने में सुरक्षा बल अपने खोजी अभियान को रोक देंगे लेकिन अगर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया तो उनकी हर नापाक हरकत का जबर्दस्त जवाब दिया जाएगा। इस घोषणा के एक ही दिन बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की।


