Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज
राजस्थान में लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत एक साथ देशभक्ति के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

जयपुर: राजस्थान में लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत एक साथ देशभक्ति के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। राज्यभर के विभिन्न जिलों के इन छात्रों ने सुबह 10:15 से 10:40 बजे तक एक साथ देशभक्ति के गीत गाए।
मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राज्य की राजधानी के 26,000 स्कूली बच्चों की इस उपलब्धि को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिली है।
राजस्थान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि इस गायन कार्यक्रम में राज्य के 67,000 सरकारी और 50,000 निजी स्कूल शामिल थे।
गोयल ने कहा कि राज्यभर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के करीब एक करोड़ बच्चों ने एक साथ 25 मिनट तक छह देशभक्ति के गीत गाए।
Next Story


