बच्चों ने गणतंत्र दिवस पूर्व प्रस्तुत किए देशभक्ति के कार्यक्रम
कौशल्या वल्र्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

ग्रेटर नोएडा। कौशल्या वल्र्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल की चेयरपरसन कुशल सिंह, डायरेक्टर मुक्ता मिश्रा, उपप्रधानाचार्या लीजा रॉय मलिक तथा मुख्य अतिथि बलजीत सिंह कसाना डी आईजी बीएसएफ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति नृत्य के साथ की। मेरा देश मेरा मुल्क मेरा, ए वतन तथा हिंदुस्तान कहा है.. जैसे गीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि बलजीत सिंह कसाना ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सैनिक सीमा पर हैं तो हम सुरक्षित है। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि टीम वर्क से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है, टीम वर्क में हम जो कार्य कर सकते हैं वो हम अकेले नहीं कर सकते।
कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन कुशल सिंह ने छात्रों एवं समस्त कौशल्या परिवार को 68वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हमें अपने गणतंत्र को मजबूत करना है तो हमें कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।


