गिरफ्तार किया तो, भड़केगा पाटीदारों का गुस्सा: हार्दिक पटेल
गैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने धमकी देते हुए कहा की अगर मुझे गिरफ्तार किया गया, तो सरकार के खिलाफ पाटीदारों का गुस्सा और भड़क जाएगा।

नई दिल्ली। गैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने धमकी देते हुए कहा की अगर मुझे गिरफ्तार किया गया, तो सरकार के खिलाफ पाटीदारों का गुस्सा और भड़क जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है ।
मेहसाणा के विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और अन्यों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिस पर बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, इस केस में मुझे पहले जमानत मिल चुकी है। मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है, मैं आज अदालत की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो पाया था।
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ उस समय गैर जमानती वारंट जारी कराया गया है, जब चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हार्दिक ने कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी होगी, तो हमारा आंदोलन और तेज होगा। इस आंदोलन में मेरे साथ लाखों हार्दिक हैं और वह अदालत से इस गैर जमानती वारंट को रद्द करने की अपील करेंगे।
आपको बतादें कि यह मामला 2015 का है जब हार्दिक ने पाटीदार आंदोलन के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन समन भेजने के बावजूद हार्दिक अदालत में पेश नहीं हुए। इससे नाराज़ कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए अब उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया है।


