पटना की यूपी योद्धा पर रोमांचक जीत
स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के जबरदस्त खेल की बदौलत गत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के रोमांचक मुकाबले में 43-41 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

चेन्नई। स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के जबरदस्त खेल की बदौलत गत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के रोमांचक मुकाबले में गुरूवार को 43-41 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
पटना को जोन बी के अपने पहले मैच में तमिल तलाईवास के हाथों 26-42 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में पटना ने यूपी की चुनौती को काबू कर लिया। मैच में दो मिनट शेष रहते पटना के पास 42-39 की बढ़त थी लेकिन यूपी ने श्रीकांत जाधव की सफल रेड से स्कोर 41-42 कर दिया। श्रीकांत की अंतिम मिनट में रेड विफल रही और पटना ने 43-41 से मैच जीत लिया।
पटना के लिए प्रदीप ने 25 रेड से 16 अंक बटोरे जबकि यूपी के लिए श्रीकांत ने 19 रेड से 12 अंक जुटाए। यूपी के लिए रिशांक देवाडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक जुटाए। पटना के लिए दीपक नरवाल ने सात और जवाहर ने पांच अंक जुटाए।
मुकाबला बहुत नजदीकी था और पटना के डिफेंस ने उसे जीत दिला दी। पटना ने डिफेंस से 11 और यूपी ने सात अंक बनाये और यही अंतर जीत-हार का फैसला कर गया।


