रेलवे का सम्मान, महिलाओं को सौंपी पटना जंक्शन की कमान
पटना ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश के बड़े स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन पर नारी शक्ति का पूरी तरह राज रहा।

पटना ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश के बड़े स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन पर नारी शक्ति का पूरी तरह राज रहा। इस मौके पर आज सुबह से ही पटना जंक्शन की कमान पूरी तरह महिलाओं ने संभाली। ट्रेन संचालन से लेकर आरक्षण कार्यालय में टिकट काटने तक और टिकट जांच से लेकर अन्य रेलगाड़ियों को सिग्नल देने तक की जवाबदेही महिलाकर्मियों के हाथों में रही। जंक्शन स्थित रेल थाने में भी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभाल रही हैं। बिहार के नवादा की रहने वाली टिन्की कुमारी ने बतौर महिला लोको पायलट पटना-मुगलसराय ईएमयू ट्रेन को लेकर आज सुबह रवाना हुई जिसे आम तौर पर पुरुष लोको पायलट ही चलाते हैं। विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार भारतीय रेल में वैसे तो कई महिला चालक हैं लेकिन हाल ही में रेलवे की कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद ईएमयू ट्रेन का संचालन कर रही टिन्की कुमारी ने कहा कि बचपन से उनका सपना लोको पायलट बनने का था। बचपन में महिलाओं के बारे में सुना था और देखा भी था कि वो ट्रेन चला रही हैं तभी से मन में लोको पायलट बनने की इच्छा जागी और आज वह सपना पूरा हुआ। इससे पूर्व पटना जंक्शन पर पहुंची टिन्की जब मुगलसराय को जाने वाली ईएमयू पर सवार हुईं तो उन्हें देखने के लिए प्लेटफार्म पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोग उनके साथ सेल्फी क्लिक कर इस पल को यादगार बनाया।


