Top
Begin typing your search above and press return to search.

विधान परिषद चुनाव में जदयू और भाजपा नेतृत्व वाले राजग का खाता खुला

पटना ! बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिये हुए चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

विधान परिषद चुनाव में जदयू और भाजपा नेतृत्व वाले राजग का खाता खुला
X

पटना ! बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिये हुए चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना-अपना खाता खोल लिया है। गया शिक्षक सीट से राजग के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक सीट से जदयू के संजीव कुमार सिंह विजयी घोषित किये गये हैं ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गया शिक्षक सीट के लिए देर शाम घोषित परिणाम में भाजपा समर्थित रालोसपा के उम्मीवार संजीव श्याम सिंह ने कांग्रेस के हृदय नारायण सिंह यादव को 3711 मतों के अंतर से पराजित किया। रालोसपा प्रत्याशी को 5674 मत मिले ,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 1963 मत ही प्राप्त हुए। जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के डी.एन.सिंहा तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं दूसरी तरफ कोसी शिक्षक सीट से जदयू के उम्मीदवार संजीव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रो. जगदीश चन्द्र को 6013 मतों के अंतर से पराजित किया । श्री सिंह ने कोसी शिक्षक सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है । श्री सिंह को 8309 वोट मिले है वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रो. चंद्र को मात्र 2296 वोटों से संतोष करना पड़ा ।

उधर गया स्नातक सीट से विधान परिषद के सभापति और भाजपा के प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह प्रारंभिक दौर की मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं । उनके खिलाफ राजद के डॉ पुनीत कुमार सिंह और कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार सिंह मुकाबले में हैं ।
वहीं सारण स्नातक सीट पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के महाचंद्र प्रसाद सिंह और जदयू के वीरेंद्र प्रसाद यादव के बीच सीधा मुकाबला है । प्रथम चक्र के बाद महागठबंधन उम्मीवार विरेन्द्र नारायण यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) उम्मीदवार महाचन्द्र प्रसाद सिंह से करीब आठ सौ मतों से आगे चल रहे हैं।
गौरतलब है कि गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक और कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट पर नौ मार्च को वोट डाले गये थे । गया स्नातक से श्री अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक से श्री संजीव श्याम सिंह, कोसी से श्री संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है । वहीं सारण सीट पर चुनाव जदयू की टिकट पर जीते श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह की सदस्यता दल बदल कानून के तहत रद्द किये जाने के कारण कराया गया है । इन चार सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरे थे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it