गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धा है, तो पूरे देश में शराबबंदी हो: नीतीश
पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर देश में शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि सही मायने में यदि केंद्र सरकार को चंपारण सत्याग्रह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति

पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर देश में शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि सही मायने में यदि केंद्र सरकार को चंपारण सत्याग्रह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची प्रतिबद्घता है, तो पूरे देश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए। पटना में ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि इसे विपक्षी दलों के मतभेद से जोडक़र नहीं देखा जाना चाहिए। यह चुनाव स्थानीय निकाय के चुनाव हैं, किसी राज्य के नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी आधार पर स्थानीय निकाय के चुनाव होते हैं, बिहार में ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश में अवैध बूचडख़ाने (पशु कत्लखाने) बंद करवाने के विषय में पूछे जाने पर नीतीश भडक़ उठे। उन्होंने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। आजकल मीडिया असल मुद्दे के केंद्र से गायब है। मीडिया में रोजगार, शिक्षा, कृषि जैसे मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिहार में वर्ष 1955 से कानून है और वह पूरी तरह लागू है। बिहार में कोई भी अवैध तरीके से बूचडख़ाना नहीं चला सकता। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी अखिलेश यादव और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री से शराबबंदी की अपील की थी। उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री से भी राज्य में शराबबंदी की अपील करता हूं। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई राज्य सरकार यह सोच रही है कि शराबबंदी के बाद राजस्व की कमी होगी, तो यह भी गलत है।


