Begin typing your search above and press return to search.
नि:शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में लाभ ले रहे मरीज
मारवाड़ी युवा मंच अर्पन के तहत अग्रवाल समाज, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, मेडीसाईन अस्पताल रायपुर के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर आज सुबह 8 बजे से अग्रसेन भवन में प्रारंभ हो चुका

धमतरी। मारवाड़ी युवा मंच अर्पन के तहत अग्रवाल समाज धमतरी, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, मेडीसाईन अस्पताल रायपुर के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर आज सुबह 8 बजे से अग्रसेन भवन में प्रारंभ हो चुका है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा।
शिविर में अनेक मरीजा लाभाविंत हो रहे है। शिविर में जांच के लिए मेमोग्राफी सीए 125 मशीन द्वारा रक्त परीक्षण पेप स्मीयर एक्सरे, पीएसए द्वारा रक्त परीक्षण, एण्डोस्कॉपी, डेंटल चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। शिविर को सफल बनाने संस्था के सुरेश गोयल, अमीत अग्रवाल, सजल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ममता अग्रवाल, भावना राठी सहित सदस्य जुटे हुए है।
Next Story


