परीश्रम से ही खुलेंगे कामयाबी के रास्ते : भूपेन्द्र कुमार
भारतीय जीवन बीमा निगम में संकल्प सप्ताह मनाया

मवाना। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मवाना में संकल्प सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार द्वारा किया गया। संचालन सहायक शाखा प्रबंधक मथन सिंह द्वारा किया गया। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने अभिकर्ता ओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्म ही प्रधान है। यदि कर्म करोगे तो उसका फल भी जरूर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य को लगन व महनत के साथ करना चाहिए। कठिन परीश्रम से कामयाबी के रास्ते आसान होते हैं। उन्होने कहा कि सभी अभिकर्ता को इन दो महीनो मे अधिक से अधिक कार्य कर अपनी इन्कम बढायें। अपना व शाखा का नाम रोशन करे। इस दौरान विकास अधिकारी निरंजन सिंह , मंजीत सिंह, भूपेंद्र अरोड़ा एवं सचिन कुमार उपस्थित रहे।
निगम के कर्मठ अभिकर्ताओं को सम्मान पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीमा व्यवसाय एवं निगम में चल रहें नये बीमा प्लान एवं ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बीमा बेचने की सलाह भी अपने संबोधन में शाखा प्रबंधक ने दी।
इस दौरान मनोज कुमार, सुल्तान सिंह, सोम चैधरी, अनिल कुमार शर्मा, संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अर्चना देवी, वेदराम यादव, प्रमोद धामा आदि मौजूद थे।


