देश को बांटने की चाल को नाकाम किया पटेल ने:योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई और कहा कि उन्होंने देश को खंड खंड कर देने की अंग्रेजों की चाल को नाकाम कर दिया था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत छोड़ने से पहले अंग्रेज देश के टुकड़े टुकड़े कर देना चाहते थे लेकिन सरदार पटेल के प्रयास से उनकी चाल कामयाब नहीं हो सकी । योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क प्रांगण में सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री, डीजीपी ओपी सिंह तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारत में बड़ी आसानी से मिला लिया था । जिन मूल्यों को लेकर सरदार ने अपना जीवन जिया ,उसे लोगों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये ।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल 6 जनवरी 1948 को लखनऊ आये थे और राजभवन में पाैधा भी लगाया था ।उन्हें बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविधालय में मानद उपाधि भी दी गई थी ।


