पैट कमिंस की नजरें एशेज पर
Pat, Cummins eyes, Ashes, पैट, कमिंस, एशेज पर
सिडनी। घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में मैदान पर उतर रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की नजरें एशेज श्रृंखला के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने पर हैं। कमिंस पांव और पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और शेफील्ड शील्ड में मंगलवार से दक्षिण आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की तरफ से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर उतरेंगे।
कमिंस ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कमिंस के हवाले से लिखा है, "एशेज श्रृंखला आने वाली है। मेरा मानना है कि शील्ड टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य एशेज होगा।
मेरे लिए इस समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करना प्रथम लक्ष्य है, उसके बाद मैं कुछ सोचूंगा। अगर मैं इन मैचों में अच्छा कर सका तो मैं अगले साल की शुरुआत अच्छे से कर सकता हूं।"
कमिंस ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेली थी। उनका मानना है कि वह अब पहले से ज्यादा निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "मुझे लगता है मैं पहले से ज्यादा निरंतर हो चुका हूं। इसी कारण कुछ चीजें बेहतर हुई हैं। लंब अभ्यास सत्र के कारण में अपनी लय में निरंतरता लाने में सफल रहा हूं।"


