आरक्षण के मुद्दे पर देश में कोई विवाद होने से पासवान ने किया इंकार
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण के मुद्दे पर देश में किसी तरह का विवाद होने से इंकार किया
राजगीर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण के मुद्दे पर देश में किसी तरह का विवाद होने से इंकार करते हुए आज कहा कि आरक्षण के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान के प्रावधानों के अनुरूप ही काम कर रहे हैं ।
श्री पासवान ने यहां लोजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का बयान उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है।
प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि देश में संविधान के अनुरूप काम होगा और हो भी रहा है।
उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार की आरक्षण नीतियों के अनुरूप ही केन्द्र सरकार भी अतिपिछड़ों को आरक्षण देगी जो अब तक मिल रहे 27 प्रतिशत के अतिरिक्त होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद विवाद सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन मामला है और इसे न्यायालय द्वारा ही सुलझाया जायेगा।
इसपर कोई कुछ नहीं कर सकता, अदालत जो फैसला देगी वह सभी के लिए मान्य होगा।


