Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से बचाव के लिए पासवान ने बांटे मास्क

पासवान ने मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को मास्क बांटकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी

कोरोना से बचाव के लिए पासवान ने बांटे मास्क
X

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक राम विलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतते हुए वह इस साल होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे और उन्होंने पार्टी के नेताओं को भी होली मिलन समारोह से दूर रहने की सलाह दी है। पासवान ने यहां मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को मास्क बांटकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी। दरअसल, चिकित्सक बताते हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है, लिहाजा वे इसके संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हैं।

यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर लोगों को भीड़भाड़ में जाने से बचना चाहिए और एहतियात बरतना चाहिए। उन्होंने बताया कि एहतियात बरतते हुए ही लोजपा नेताओं को होली मिलन समारोहों से दूर रहने को कहा गया है।

मतलब, इस साल पासवान के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने भी होली मिलन समारोह से दूर रहने का फैसला लिया है।

कोरोना वायरस ने सबसे पहले चीन में कहर बरपाया जहां इसकी चपेट में आकर 3,000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। अब इसका प्रकोप दुनिया के अनेक देशों में फैल चुका है और भारत भी इससे अछूता नहीं रह पाया। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 30 लोग पाए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषवर्धन ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी गुरुवार को राज्यसभा में देते हुए उस समय तक 29 मामले सामने आने की बात कही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it