यूपी में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र आज से शुरु हो गया और अब यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली नहीं जाना पडेगा।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र आज से शुरु हो गया और अब यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली नहीं जाना पडेगा।
रंगों के त्यौहार होली के ठीक तीन दिन पहले विदेश मंत्रालय ने मुरादाबाद की जनता को एक बड़ा तोहफा देते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा दिया है।
सिविल लाइन स्थित मुख्य डाकघर में मुरादाबाद के सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने अाज यहां फीता काटकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया।
पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारम्भ के मौके पर सिंह ने बताया कि विश्वविख्यात पीतलनगरी में पासपोर्ट ऑफिस नहीं होने से यहां के लोगों के सामने बड़ी समस्या थी।
आज इस समस्या का समाधान हो गया है।उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोगों को जल्द ही हवाई अड्डे की सुविधा भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले बरेली जाना पड़ता था, लेकिन अब मुरादाबाद में पासपोर्ट ऑफिस बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


