मेला आने-जाने वाले राहगीरों को मास्क वितरण व सनेटाइजर कराया गया
कोरोना 19 से बचाव के लिए पोस्टर द्वारा जन जागरण कराया गया

महासमुंद। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्यशाखा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर डोमनसिह के मार्गदर्शन में अशोक गिरि गोस्वामी जिलासँगठक, वालेटयर्स जी पी चन्द्राकर लेखपाल, कु खिलेश्वरी चक्रधारी, मीरा चक्रधारी, पूर्णिमा साहू, केवल चक्रधारी, ओम प्रकाश, सहित अन्य वालेटयर्स द्वारा महासमुन्द से बम्हनी, राजिम मार्ग पर कैम्प लगाकर मेला आने जाने वाले राहगीरों को मास्क एवं सिनेटाइजर्स का वितरण कर हैंडवॉश से हाथ धुलवाई कराया गया। तथा कोरोना 19 से बचाव के लिए पोस्टर द्वारा जन जागरण कराया गया। लोगों को बताया गया कि कोरोना 19 अभी समाप्त नही हुआ है, बल्कि अनेक राज्यों में बढ़ रहा है ।
इसलिये दो गज की दृरी और मास्क जरूरी। जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले भीडभाड वाले स्थान में न जाये। समझाया गया। इस अवसर पर पब्लिक विद्यालय बरोड़ा बाजार के प्राचार्य मिथलेश साहू, शिक्षक संत लाल निराला, कामता साहू सहित ग्रामीण दिनेश साहू आदि का सहयोग रहा है।


