पसमांदा समाज सपा, बसपा कांग्रेस का बंधुआ नहीं : केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों ने वोट बैंक के चक्कर में बहुत सारे लोगों को बरगलाने का प्रयास किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों ने वोट बैंक के चक्कर में बहुत सारे लोगों को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन पसमांदा समाज अब सपा, बसपा और कांग्रेस व दूसरी पार्टियों का बंधुआ नहीं है। उनकी कृपा का वह कतई मोहताज नहीं है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मंगलवार को राजधानी में पसमांदा समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज अब राजनीतिक रूप से जाग चुका है। उसने भारतीय जनता पार्टी के साथ कदमताल मिलाकर चलने का फैसला कर लिया है। अब वह कांग्रेस, सपा, बसपा का बंधुआ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पसमांदा समाज अब छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति कर रहे दलों की कड़वी सच्चाई समझ चुका है।
मौर्य ने कहा कि विपक्षियों ने अल्पसंख्यकों को खूब बरगलाया, लेकिन मतदान के आंकड़े बात गवाह हैं कि चुनावी समर में पसमांदा समाज ने बढ़े हुए प्रतिशत के साथ भाजपा के समर्थन में मतदान किया है। आज सबको इस बात का अहसास है कि देश को, प्रदेश को सशक्त राजनीतिक नेतृत्व और देश-प्रदेश का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
मौर्य ने दावा किया कि अब यह बात जगजाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और तमाम भाजपा शासित राज्य सरकारें बिना भेदभाव के 'सबका साथ सबका विकास' के मूल मंत्र पर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुफ्त आवास योजना, फ्री राशन योजना से लेकर आयुष्मान योजना तक सभी जनहित की सरकारी योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति को मिल रहा है, यही वजह है कि अब हर वर्ग, हर धर्म के लोग किसी राजनैतिक दल के बहकावे में ना आकर सिर्फ भाजपा के साथ चलने को तैयार हैं।
उपमुख्यमंत्री ने पसमांदा समाज के लखनऊ में हुए सम्मेलन में वादा किया कि "समाज के हमारे भाई-बहन एक कदम भाजपा की तरफ बढ़ाएंगे तो भाजपा शासित राज्य सरकारें और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समाज के सर्वागीण विकास के लिए दस कदम बढ़ाएगी।"


