पशुपति को मिलेगी मोदी मंत्रिमंडल में जगह
बिहार में एलजेपी दो गुटों में बंट चुकी है एक खेमा पशुपति पारस का है तो एक खेमा चिराग पासवान का है ..वहीं मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अचानक पशुपति पारस के पास गृहमंत्री अमित शाह का फोन पहुंचा औऱ पशुपति दिल्ली के लिए रवाना हो गए

संभावना जताई जा रही है कि पारस को मंत्री बनाया जा सकता है... इधर मंत्री बनने को लेकर अब तक चिराग पासवान से कोई संपर्क नहीं साधा गया है...एक तरफ पशुपति पारस दिल्ली पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान बिहार दौरे पर हैं... पटना में जब पारस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उनसे राम विलास पासवान की जयंती के बारे में बात की है. पारस के दिल्ली पहुंचने के बाद अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कैबिनेट विस्तार में अब एलजेपी के कोटे से मंत्री बनने वालों में चिराग पासवान का नाम कट सकता है. औऱ पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है... लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का पिछले साल निधन हो गया था और ऐसे में सबकी नजरें इस ओर हैं कि उनके भाई पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाया जाता है या नहीं. आज पीएम मोदी की बैठक थी जिसमें कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना थी लेकिन इस बैठक को रद्द कर दिया गया... 2019 में दूसरी बार चुनकर आने के बाद यह पहला मौका होगा जब मोदी कैबिनेट का विस्तार पीएम करेंगे.


