युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करेगी पार्टी : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के युग के समापन का इशारा करते हुये कहा कि पार्टी मुख्य रूप से युवाओं पर ध्यान केन्द

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के युग के समापन का इशारा करते हुये कहा कि पार्टी मुख्य रूप से युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करेगी।
श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा “ पार्टी के दरवाजे सभी के लिये खुले हैं। चाहे वह अच्छा है या बुरा। मेरे साथ बड़ों का आर्शीवाद है मगर हमारा मुख्य लक्ष्य युवाओं को पार्टी से जोड़ना है।”
लखनऊ और आगरा में पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय अधिवेशन में श्री मुलायम सिंह यादव और श्री शिवपाल सिंह यादव को कोई पद दिये जाने के प्रस्ताव संबंधी सवाल को दरकिनार करते हुये श्री यादव ने कहा “ इस मुद्दे पर मैं आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा।”
सपा के प्रदेश अधिवेशन 23 सितम्बर को यहां प्रस्तावित है जबकि आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन पांच अक्टूबर को होना तय है जहां श्री अखिलेश यादव को अगले पांच साल के लिये फिर से अध्यक्ष चुना जायेगा।
इससे पहले पिछली एक जनवरी को पार्टी के आपातकालीन अधिवेशन में श्री अखिलेश यादव को श्री मुलायम की जगह अध्यक्ष चुना गया था।
आगामी अधिवेशन पार्टी के इस फैसले की पुष्टि करेगा जिसे बाद में चुनाव आयोग के पास भेजा जायेगा।
श्री यादव ने कुछ अन्य पार्टियों के नेताओं के सपा में शामिल होने का इशारा करते हुये कहा “ हम हर किसी का पार्टी में स्वागत करने को तैयार है।”
इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बागी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो सकते हैं।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद श्री मुलायम के निकट सहयोगी और प्रखर हिन्दी लेखक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अब युवाअों को राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये आगे आना चाहिये। उनकी शुभकामनायें श्री अखिलेश यादव के साथ हैं।


