पार्टी किसान हितों के लिए कटिबद्ध है: कांग्रेस
कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति ने मोदी सरकार पर विरोधियों की आवाज दबाने और देश के बहुलतावादी स्वरूप को खत्म कर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया

वर्धा। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति ने मोदी सरकार पर विरोधियों की आवाज दबाने और देश के बहुलतावादी स्वरूप को खत्म कर उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए देश में भाईचारा और समानता का संदेश देश के कोने-कोने और खासकर युवाओं तक पहुचाने का संकल्प लिया है।
Congress President, @RahulGandhi on the biggest issues affecting Indians today. #GandhiAt150#GandhiSankalpRally pic.twitter.com/EXSKoouGfG
— Congress (@INCIndia) October 2, 2018
कांग्रेस कार्य समिति की मंगलवार को यहां सेवाग्राम में हुई बैठक में कहा गया कि मोदी सरकार देश को बांटने में लगी है और उसने पूर्वाग्रह का ऐसा वातावरण पैदा कर दिया है, जिसमें भय है और विरोध का गला घोंटकर देश के बहुलतावादी सिद्धांत को समाप्त कर उन्माद फैलाना है।
Congress President @RahulGandhi along with former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi & Congress party leaders attend the Congress Working Committee meeting in Wardha. #Gandhi150#GandhiSankalpRally pic.twitter.com/kcCOzwOtVq
— Congress (@INCIndia) October 2, 2018
पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक परम्पराओं तथा मानवीय मूल्यों को कुचल रही है और केवल प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का आधार झूठ, धोखा, बेईमानी और छल कपट की शैली बन गयी है। समय की माँग है कि ऐतिहासिक सेवाग्राम से एक नए स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हो देश की भाषाई, सांस्कृतिक तथा धार्मिक बहुलतावादी को मजबूती प्रदान करे और जिसमें जड़ता के लिए कोई स्थान नहीं हो।
कार्य समिति ने कहा, “ देश के न्याय के सिद्धांत, उदारवाद, समानता और भाईचारे' के प्रति अटूट कट्टीबद्धता व्यक्त व्यक्त करते हैं। कांग्रेस कार्यसमिति यह संकल्प लेती है कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस बुनियादी संदेश को भारत के कोने कोने तक पहुंचायेगा, खासकर देश की युवा पीढ़ी तक।”
कार्य समिति ने गाजियाबाद की सीमा पर पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की और संकल्प लिया कि पार्टी किसान हितों के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए संघर्ष करेगी।


