संकल्प दिवस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनाये गये दो दिवसीय फैकल्टी लींग का हुआ समापन

ग्रेटर नोएडा। गलगोटियाज विश्वविद्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनाये गये दो दिवसीय फैकल्टी लींग का हुआ समापन। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया के निर्देश व चॉसलर सुनील गलगोटिया के जन्मदिवस पर प्रति वर्ष मनाया जाता है।
विवि के चान्सलर ने कहा कि आज मेरा देश दुनिया का सबसे युवा देश है। और युवाओं से (विद्यार्थियों) से मेरा आवाह्न है कि वो देश की महान संस्कृति का अवलंबन करते हुए आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें।
आप सभी को यही मेरा संदेश और शुभकामनाएँ भी हैं। अब की बार इस स्पोर्ट्स लींग में दूर दराज से अनेक हास्पिटल और अनेक यूनिवर्सिटीयों ने बढचढ भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में कब्बडी, क्रिकेट, जैबलियन थ्रो, दौड, बैडमिंटन, चैस जैसे अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
इन सभी खेलों में लगभग 500 फैकल्टी मैम्बर्स ने भाग लिया। सभी विजयी प्रतिभागियों को चॉसलर सुनील गलगोटिया, सीईओ ध्रुव गलगोटिया, वाइस चॉसलर डा. के मल्लिका अर्जुन बाबू, प्रो. वाइस चांसलर डा. अवधेश कुमार ने, कुलपति सलाहकार डा. रेनु लूथरा ने सभी को सम्मानित किया।


