वार्षिकोत्सव स्प्रिएस्टा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय कार्यक्रम स्प्रिएस्टा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक यूथ वेलफेयर ऑफिसर अमृता चैधरी, एच.आई.एम.टी. ग्रुप के चेयरमैन एच.एस. बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ. टी. दुहान व डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय कार्यक्रम स्प्रिएस्टा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक यूथ वेलफेयर ऑफिसर अमृता चैधरी, एच.आई.एम.टी. ग्रुप के चेयरमैन एच.एस. बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ. टी. दुहान व डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने वक्तवय में कहा कि खेल-कूद को राज्य और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान हर्षप्रीत (ग्लोबल कॉलेज) व अर्पणा (एच.आई.एम.टी.) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मोहित सलारिया (आई.एम.आई.) व इन्द्राणी झा (एच.आई.एम.टी.) संयुक्त रूप से रहे। बॉलीबॉल में 05 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में एनसीपीई दादरी की टीम प्रथम व आई.आई.एम.टी. रनर अप रही। कैरम में लडकी वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी हरलाल स्कूल ऑफ लॉ व द्वितीय स्थान सदफ हरलाल स्कूल ऑफ लॉ ने प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक व द्वितीय स्थान आदित्य (आई.एम.आई.) ने प्राप्त किया।


