अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रखी अपनी राय
ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ. डी.के. गर्ग, सीईओ सी.ए. तुषार आर्य, प्राचार्य डॉ. एम. खेरूवाला एवं डीन एम.के. वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया ग्रेटर नोएडा,जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ और ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने श्रूल ऑफ लॉ एंड ह्यूमन राइट बनाम एक्सट्रा ज्यूडिशियल किलिंग टॉपिक पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा वर्तमान परिपेक्ष्य को दृष्टिगत करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण को भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के अन्त में विजेता कॉलेज टीम घोषित की गई तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
प्रथम विजेता ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के छात्र सचिन एवं वांशिका, द्वितीय आई.एल.एम. विश्वविद्यालय के छात्र अंशरा जाफर एवं नौशीन फातिमा तथा तृतीय शारदा विश्वविद्यालय के छात्र सिद्धार्थ दुबे एवं तबस्सुम करीम को घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा वॉलन्टियर्स को ईशान इंस्टीट्यूट के सी.ई.ओ., सी.ए. तुषार आर्य, प्राधानाचार्य डॉ. एम. खैरूवाला, डॉ. ए.सी. मित्तल, हरिन्दरजीत कौर के द्वारा पुरूस्कार राशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का संचालन कोआर्डिनेटर अस्सिटेंट प्रो. अनु, अस्सिटेंट प्रो. रमाकान्त वत्स, अस्सिटेंट प्रो. अम्बिका सक्सेना तथा अस्सिटेंट प्रो. निशान्त रावत ने किया।


