17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा
आज बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया

नई दिल्ली। आज बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जी हां 35 साल की उम्र में पार्थिव ने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया है। पार्थिव ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है और इसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर के जरिए की है। पार्थिव पटेल के चाहने वालों ने पार्थिव के इस निर्णय का सम्मान किया है। गौरतलब है कि साल 2018 में पार्थिव पटेल ने भारतीय जर्सी में आखिरी मैच खेला था। जी हां उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। इसके बाद टीम में उनकी वापसी नहीं हो सकी।
— parthiv patel (@parthiv9) December 9, 2020
आपको बता दें कि पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर 18 साल का रहा है। 18 साल के अपने करियर में पार्थिव पेटल ने 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पार्थिव पटेल ने अपने करियर में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए।
भारतीय टीम के लिए खेलने के साथ पार्थिव पटेल ने आईपीएल में भी अपना शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। इस बार भी पार्थिन का सलेक्शन आरसीबी में हुआ था लेकिन वह आरसीबी के लिए वह एक भी मैच नहीं खेल सके। आज अपने लिखे अलविदा पोस्ट में उन्होंने कहा ‘मैं आईपीएल टीमों और उनके मालिकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे टीम में शामिल किया और मेरा ध्यान रखा।’
अपने पोस्ट में पार्थिव पटेल ने बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा किया और साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों का भी शुक्रिय़ा अदा किया। उन्होंने टीम इंडिया के बेहतर भविष्य की भी कामना की है। पार्थिव पटेल का 18 साल का क्रिकेट करियर आज समाप्त हो गया। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना के बाद अब पार्थिव को भी क्रिकेट के चाहने वाले नीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे।


