वर्चुअल और राष्ट्रव्यापी होगा राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
राष्ट्रव्यापी युवजन ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव लाईव महोत्सव इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम होगा

नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी युवजन ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव लाईव महोत्सव इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी (कानून मंत्री ), उत्तर प्रदेश ,कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद लोकप्रिय अभिनेता श्री मनोज तिवारी जी और माननीया सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी सहित अन्य वीआईपी की मौजूदगी में आगामी 14 मई, 2021 को सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
संगठन के सभी कार्यकर्ता भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को वर्चुअल मनाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा कि इस बार प्रत्येक ब्राह्मण अपने चौखट और आँगन में पांच दिए जलाकर भगवान् परशुराम जन्मोत्सव को ऑनलाइन संसाधनों के जरिये विश्वव्यापी बनाएगा। हम प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। पर कोरोना की इन विपरीत स्तिथियो में हमारा संगठन जनकल्याण की भावना के साथ अपने अपने घरो में रहते हुए पंचतत्वों को समर्पित दीप प्रज्वलन करके ब्राह्मण आराध्य भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव का समारोह मनाएगा ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा इस समारोह की योजना और प्रबंधन पर लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी श्री आशुतोष पांडेय जी ( राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ) के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रचार प्रसार के माध्यम से विगत कई दिनों से अनवरत कर रही हैं.
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कोरोना काल में गरीबों असहायों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने और भगवान श्री परशुराम के विश्वकल्याण और रक्षा के उद्देश्यों को परिभाषित करने का संगठन के सभी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया हैं। और संगठन लगातार जनसेवा में लगा हैं .
इस वर्चुअल बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही साथ सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे I
भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव लाईव महोत्सव का आयोजन 14 मई 2021 को 11 बजे ज़ूम और फेसबुक लाइव के माध्यम आयोजित हो रहा है
कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ें नीचे दिए गए लिंक से
https://m.facebook.com/ashu9956000006/


