सुप्रीम कोर्ट पर्रिकर की प्रस्तावित शपथ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा
उच्चतम न्यायालय गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर के प्रस्तावित शपथ पर रोक संबंधी याचिका पर आज साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा।
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर के प्रस्तावित शपथ पर रोक संबंधी याचिका पर आज साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा। गोवा कांग्रेस के नेता चंद्रकांत कनवेकर ने शीर्ष अदालत से शाम पांच बजे पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने आपात स्थिति में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस नेता ने पर्रिकर के मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित शपथ को असंवैधानिक करार देते हुए इसकी संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है।
याचिकाकर्ता की दलील है कि 40-सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 सीटों के साथ नंबर दो पर है। इसके बावजूद दूसरे नंबर की पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया गया है, जो गैर-कानूनी है।
शीर्ष अदालत में पूरे हफ्ते अवकाश था, लेकिन मुद्दे की गम्भीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिका को सुनवाई के लिए 10.30 बजे सूचीबद्ध किया गया है। पर्रिकर शाम पांच बजे गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। गौरतलब है कि पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।


