राफेल खरीद पर पर्रिकर षडयंत्र के भागीदार : चतुर्वेदी
एआईसीसी की सचिव प्रियंका चतुर्वेदी ने राफेल करार के संबंध में भाजपा तथा मनोहर पर्रिकर पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री पर्रिकर इस मामले में चुप्पी साधने के षडयंत्र में भागीदार हैं

पणजी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सचिव प्रियंका चतुर्वेदी ने राफेल करार के संबंध में भारतीय जनता पार्टी तथा पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री पर्रिकर इस मामले में चुप्पी साधने के षडयंत्र में भागीदार हैं।
सुश्री चतुर्वेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री पर्रिकर को फ्रांसीसी सैन्य विमान खरीद के संबंध में कई नियमों का उल्लंघन किए जाने के जानकारी थी। उन्होंने कहा,“यह कैसे हो सकता है कि श्री पर्रिकर के रक्षामंत्री होने के बावजूद उन्हें यह न पता रहा हो कि एक सौदे पर बात हुई है, हस्ताक्षर हुए हैं और इस पर सहमतियां बनीं हैं।”
उन्होंने कहा, “एक रक्षामंत्री जो रक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) के नियमों के उल्लंघन, प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण और रक्षा खरीद प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन के बारे में जानता है, लगातार अपनी चुप्पी बनाए हुए है।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इस संबंध में क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।


