संसदीय सचिव ने बांटे मोबाइल
संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने पिथौरा के तीन वार्डों के 180 हितग्राहियों को संचार क्रांति योजना

पिथौरा। संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने पिथौरा के तीन वार्डों के 180 हितग्राहियों को संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत हितग्राहियों को मोबाइल फोन का वितरण कर नगर में योजना का शुभारंभ किया।
स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि नप उपाध्यक्ष दिलीप कौर खनूजा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीत राम सूर्ये पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, अंजलि पांडेय, दीपक देवी गजेंद्र, ललती डड़सेना, खिरोद्र पटेल, लखन निषाद, मेहत्तर सिंह जगत, राजू सिन्हा, पुष्पा धीवर, सांसद प्रतिनिधि अजय खरे, विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, उषा श्रीवास्तव, किरण अग्रवाल, रजनी डड़सेना, नरेश सिंघल, वीरेंद्र तिवारी, मयंक पाण्डे, प्रियांशु दीक्षित, एसडीएम बीसी एक्का, तहसीलदार, बीएस नेताम, सीएमओ नरेंद्र बंजारे सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
संसदीय सचिव श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने मोबाइल का वितरण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों को स्मार्ट फोन के वितरण के लिए संचार क्रांति योजना (स्काई) नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जमाने के अनुरूप लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण कर स्मार्ट बनाया जा रहा है। इससे लोग सूचना की ताकत के साथ स्वयं को सक्षम और आत्म निर्भर बना पाएंगे।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि स्काई योजना के तहत प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों की 40 लाख महिलाओं और शहरी क्षेत्रों के पांच लाख गरीब परिवारों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों के लगभग चार लाख 80 हजार विद्यार्थियों को भी स्मार्ट फोन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्काई योजना लोगों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।


