संसदीय सचिव ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टेका में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने किया

पिथौरा। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टेका में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लगातार विकास कार्य करा रही है।
इसी के तहत आज ग्राम टेका में सीसी रोड निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम सरपंच शोभा भोई, पूर्व सरपंच दुलीकेशन साहू, पार्षद अंजलि पांडेय, हीरा साहू, भाजयुमो नेता विक्की सलूजा, आलोक त्रिपाठी, दुर्गेश सिन्हा, नारद भोई, रामप्रसाद साहू, पुष्पा साव, किशन साव, छोटू निशा नूरी, मनीराम साहू, वेदप्रकाश रोहित पटेल, केशव पांडेय, शरीफ खान, गुलाब खान, सुलेमान खान सरीफुल्ला, रामाधर, निराधार अतितुल्ला खान, सरिता साहू, साबरा बी, शारदा मिश्रा, द्वारिका साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


