संसदीय समिति कानून बनने से पहले विचार करे: कमलनाथ
राज्यसभा में तीन तलाक संबंधित विधेयक पारित नहीं हो पाने के बाद कांग्रेस महासचिव कमलनाथ ने अाज कहा कि कोई भी कानून बनने के पहले उस पर एक संसदीय समिति विशेषज्ञों की सलाह के साथ विचार करे

छिंदवाड़ा। राज्यसभा में तीन तलाक संबंधित विधेयक पारित नहीं हो पाने के बाद कांग्रेस महासचिव कमलनाथ ने अाज कहा कि कोई भी कानून बनने से पहले उस पर एक संसदीय समिति विशेषज्ञों की सलाह के साथ विचार करे, उसके बाद ही कोई कानून बनना चाहिए।
कमलनाथ आज अपने संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे के दौरान स्थानीय इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कांग्रेस ने जो रुख अपनाया, वह इसीलिए है कि किसी भी कानून के बनने के पहले उस पर एक संसदीय समिति विशेषज्ञों की सलाह के साथ विचार करे, जिसके बाद ही उसे कानून बनाया जाना चाहिए।
मध्यप्रदेश में किसानों के लिए चलाई जा रही भावांतर योजना के बारे में कांग्रेस सांसद ने कहा कि इससे किसानों को केवल भरमाया गया है, उस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका मंत्रिमंडल जगह-जगह जाकर राशि किसानों के खाते में डालने के नाम पर प्रदर्शन कर रहे है।
जिले में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) द्वारा बंद की जा रही कोयला खदानों पर क्षेत्रीय सांसद कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोयला मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि जिन खदानों में कोयला है, उन्हें कम से कम एक साल तक चालू रखा जाए।


