वित्त पर संसद की स्थायी समिति को संसद रत्न अवार्ड
वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति को बेहतर प्रदर्शन के लिए इस साल 'संसद रत्न अवार्ड-2018' प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी

चेन्नई। वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति को बेहतर प्रदर्शन के लिए इस साल 'संसद रत्न अवार्ड-2018' प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी। प्राइम पॉइंट फाउंडेशन के संस्थापक के.श्रीनिवास ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हमने विभाग से संबंधित स्थायी समितियों को प्रस्तुत रिपोर्ट, बैठकों की संख्या और चयनित विषयों की संख्य व अन्य मानदंडों के आधार पर संसद रत्न अवार्ड प्रदान करने का फैसला किया है।"
यह फाउंडेशन 2010 से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को पुरस्कार प्रदान कर रहा है।
श्रीनिवासन ने कहा, "भारतीय संसदीय प्रणाली में स्थायी समितियां विषयों के अध्ययन और सरकार का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। दरअसल हम स्थायी समितियों में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं, इसलिए हमने इस श्रेणी में पुरस्कार की शुरुआत की है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास में शनिवार को एक समारोह के दौरान वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली अवार्ड ग्रहण करेंगे।"
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एम. के. नारायणन और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त टी. एस. कृष्णमूर्ति अवार्ड प्रदान करेंगे।
विभागों से संबंधित संसद की 24 स्थायी समितियां हैं। 16 समितियों को लोकसभा समिति और आठ को राज्यसभा समिति के रूप में जाना जाता है।
दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर 2010 में प्राइम पॉइंट ने इन अवार्डो की स्थापना की थी।
श्रीनिवासन ने बताया कि नागरिक समाज की ओर से संसद में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान किया जाने वाला यह एकमात्र अवार्ड है।


