पैसा जमा नहीं करने वाले पार्किंग ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट : ठेका समाप्त और आवंटन होने तक निशुल्क रहेगी पार्किंग
तीन साल से शहर की सड़कों पर पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे शुल्क से ठेकेदार अपनी जेब गरम कर रहे हैं

नोएडा। तीन साल से शहर की सड़कों पर पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे शुल्क से ठेकेदार अपनी जेब गरम कर रहे हैं। इन पर करीब 20 करोड़ रुपए का बकाया है। इसमें से कुछ ही पैसा ठेकेदारों ने प्राधिकरण में जमा कराए है।
पैसा जमा नहीं करने वाली ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। ये कंपनियां टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकती है। 30 नवंबर को पार्किंग का ठेका समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद जब तक पार्किंग के लिए नई कंपनियों का आवंटन नहीं होता तब तक पार्किंग को फ्री रखा जाएगा।
बता दे नोएडा में क्लस्टर-1, 3 और 5 के ठेकेदारों पर बकाया है। ये बकाया करीब 20 करोड़ रुपए के आसपास का है। रिकवरी के लिए प्राधिकरण ने इनको नोटिस जारी किए थे। लेकिन पैसा जमा नहीं किया गया।
30 नवंबर को 54 पार्किंग स्थल से सरफेस पार्किंग का ठेका समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए टेंडर के जरिये ठेकेदारों को फिर से पार्किंग स्थल का आवंटन कर दिया जाएगा, लेकिन बकाया राशि कैसे वसूल की जाएगी।
इसकी कार्ययोजना नोएडा ट्रैफिक सेल के पास नहीं है। नोएडा ट्रैफिक सेल वरिष्ठ प्रबंधक एएस शर्मा ने बताया कि बकाया नहीं जमा करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। इन्हें किसी भी कीमत पर पार्किंग टेंडर में आवंटन नहीं करने दिया जाएगा।
जब तक आवंटन नहीं फ्री होगी पार्किंग
एएस शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर के बाद जब तक पार्किंग का ठेका किसी दूसरी कंपनी को आवंटित नहीं हो जाता तब तक पार्किंग का संचालन फ्री रहेगा। इसके बाद पार्किंग नीति के अनुसार पैसा लिया जाएगा।
सरफेस पार्किंग ठेकेदारों पर प्राधिकरण का बकाया :
सरफेस पार्किंग - ठेकेदार - बकाया लाइसेंस फीस - टीडीएस - कुल बकाया
सरफेस पार्किंग क्लस्टर एक राजेंद्र सिंह 56614344 - 1019401 - 57633745
क्लस्टर तीन - राजेंद्र सिंह - 84328818 - 1533475 - 86062293
क्लस्टर पांच - कृष्ण गोपाल वरिष्ठ - 44900270 - 801452 - 45701722
(नोट: सभी पार्किंग ठेकेदार को नोएडा ट्रैफिक सेल की ओर से 31 अगस्त को जारी किया गया देयता का नोटिस।)


