फीस वृद्धि को लेकर निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक देगें धरना
प्रदेश के निजी स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूली पर रोक व फीस रेगुलेटरी बिल को विधान सभा में पास
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। प्रदेश के निजी स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूली पर रोक व फीस रेगुलेटरी बिल को विधान सभा में पास करने व शासनादेश जारी करने को लेकर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी की अनुपस्थित में उप-जिलाधिकारी राजेश वर्मा ने ज्ञापन सौंपा।
आन्दोलन के प्रवक्ता डॉ. एके. सिंह ने बताया कि पहले भी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर निजी स्कूल की स्थिति को बताते हुए फीस के नियतन के लिए रेगुलेटरी बिल लाने का अनुरोध किया गया था।
परन्तु इस संबंध में अभी तक सरकार की तरफ से न कोई शासनादेश जारी हुआ न ही कोई एडवाइजरी जिसका फायदा उठाते हुए ये प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली कर रहे है जिसका अभिभावकों में भारी रोष है।
शिक्षा अधिकार आन्दोलन के बैनर तले समाज सेवी संगठनो व नाराज अभिभावक प्रशासनिक धोखेबाजी के खिलाफ 24 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए टीम को गठित कर दिया गया है जन संपर्क पर तेजी से कार्य चल रहा है।
अभिभावकों ने मांग की है कि निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून को स्कूल के सार्वजनिक स्थान पर डिस्प्ले करने व नोटिस पर कार्रवाई व आदेशों का कोई भी पालन नहीं हुआ और न ही कोई किसी भी तरह की कार्रवाई ही हुई।
समाचार पत्रों में छपे पुरानी फीस ही लेने संबंधित निर्देश पर कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ न ही हम सबको मिला जिसका निजी स्कूल संचालक पूरा फायदा उठाते हुए अभी भी मनमानी फीस वसूली कर रहे है, इस पर तुरंत रोक लगे, इस तरह की प्रशासनिक रवैये पर पूरे अभिवावाको में बड़ा रोष है।
अगर नियमानुलान्घन करने वाले स्कूल संचालकों पर अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई न की तो आगे बड़े जन आन्दोलन का स्वरूप ले सकता है जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों रुपेश वर्मा, एड अजय चौधरी, राहुल सेठ, अनिल कुमार, सुमित प्रधान, सलमू सैफी, सविता शर्मा, अनिता पांडे, सतीश चौधरी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, उमेश गौतम, अफताब आलम, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


